Shabana Azmi is celebrating her birthday today. Shabana Azmi was born on September 18 and today she has turned 70 years old. She was born in Hyderabad to Indian poet Kaifi Azmi and stage artist Shaukat Kaifi. Shabana is an excellent actor and even today her look her character and her acting amaze people.
बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी 18 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। इस साल शबाना 70 साल की गई है। शबाना आजमी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने ग्लैमर से इतर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। शबाना आजमी पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं, जो एक रिकॉर्ड है। आईए जानते है शबाना के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
#ShabanaAzmi #ShabanaAzmiBirthday #ShabanaJavedLoveStory